किशनगंज : जदयू प्रत्यासी मुजाहिद आलम ने किया नामांकन
नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुस्तैदी के साथ विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे

किशनगंज, 31 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में होने वाले द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन शनिवार को नामांकन का खाता खुल गया। जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने अपना नामांकन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम व विधायक सबा जफर भी मौजूद रहे। गौर करे कि मुजाहिद आलम ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। इनके प्रस्तावक वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास थे। शनिवार को मात्र एक नामांकन हुआ। वहीं एक एनआर भी कटा। जिला उप निर्वाचन अधिकारी परवीन जहां ने बताया कि दूसरे दिन एक नामांकन हुआ है। जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। वहीं एक एन आर भी कटा है। एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान का एन आर कटा है। इधर नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुस्तैदी के साथ विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे। प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी। बांकी प्रत्याशी के समर्थक को बाहर ही रोक दिया गया। नामांकन करने के बाद जब जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम बाहर निकले तो समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। गौर करे कि जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। जिसमें नामांकन 28 मार्च से शुरू हो चुका है। 28 मार्च को एक भी नामांकन नहीं हुआ था। 29 को गुड फ्राइडे होने के कारण छुट्टी रहने के कारण नामांकन नहीं हो सका। 30 को शनिवार को कार्यालय खुला रहने के कारण एक नामांकन हुआ। 31 को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं होगा। अब 1 अप्रैल को नामांकन होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है। नामांकन जांचने की तारीख 05 अप्रैल है। वहीं नाम वापसी की तारीख 08 अप्रैल है। साथ ही मतगणना 04 जून को होगी।