किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर किशनगंज में गायत्री परिवार द्वारा पौधारोपण अभियान

मोतीबाग वार्ड नंबर 7 में फलदार और छायादार पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

किशनगंज,05 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक और समाजोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन मोतीबाग वार्ड नंबर 7 में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने किया, वहीं कमलेश कुमार (अधिवक्ता) के संरक्षण में पूरी टीम ने सामूहिक रूप से अशोक, अमरूद सहित कई फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।

“मां के नाम एक वृक्ष” का भावपूर्ण आह्वान

इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए श्री श्यामानंद झा ने कहा, “वृक्ष ही जीवन है। राष्ट्रहित और विश्वहित में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम एक पौधा लगाना चाहिए और उसी भाव से उसकी सेवा कर उसे बड़ा करना चाहिए।”

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक को पानी की हर बूंद बचानी चाहिए, स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए, स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों से दूरी बनाकर जैविक खेती और व्यायाम, संयम तथा गरीबों की सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने पर बल दिया।

सशक्त भारत का सपना

अपने प्रेरक संबोधन में श्री झा ने कहा: “यदि हम प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर चलें, तो एक समर्थ और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। हमारा राष्ट्र 21वीं सदी का शेर बनेगा।”

स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी

इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रीति राय, पिंटू कुमार, विक्की सिंह, अनिमा कुमारी, रूपेश झा सहित कई ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!