ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

DM के द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना की समीक्षा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना की समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में की गई। जिलांतर्गत सभी प्रखण्ड में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा जलापूर्ति योजना का कार्यान्वयन करवाया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चार संवेदक के द्वारा कई स्थानों पर नल जल योजना के कार्य वर्तमान में करवाया जा रहा है, जो अपूर्ण है।जिलाधिकारी के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण कार्य को गुणवत्ता सुनिश्चित करवाते हुए कार्य एक पक्ष के अंदर पूर्ण कराएं। साथ ही, पूर्ण हुए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि तक कार्य निश्चित रूप से पूर्ण करें तथा कार्य गुणवत्तापूर्ण हो अन्यथा कार्रवाई की जायगी। समीक्षा बैठक में मनन राम, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, निदेशक डीआरडीए, संबंधित अन्य पदाधिकारी व जलापूर्ति कार्य करवाने वाले चारो संवेदक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!