टिकारी : लाव स्थित तालाब एवं पिंड को अतिक्रमण मुक्त की लड़ाई के लिए रामेश्वर मिश्र करेंगे आमरण अनशन..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी प्रखंड के लाव स्थित तालाब एवं पिंड को अतिक्रमण मुक्त की लड़ाई लड़ रहे स्थानीय निवासी रामेश्वर मिश्र सिस्टम से हार मानने के बाद आगामी 23 जून से अनुमंडल कार्यालय के सामने आमरण अनशन की घोषणा की है।इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को रामेश्वर मिश्र ने शुक्रवार को सूचनार्थ आवेदन पत्र भी हस्तगत करा दी है।जिसमे कहा गया है कि पिछले लगभग 08 वर्षों में लगातार तालाब एवं पिंड को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार अंचल पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से गुहार लगा चुके हैं।लेकिन अफसरशाही और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आज तक मेरी मांग और आवाज को केवल दबाने का काम किया गया।उन्होंने बताया कि सिस्टम को जगाने और तालाब एवं पिंड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठेंगे।रामेश्वर मिश्र ने यह भी बताया कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त नहीं होने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु और अंगदान की भी मांग कर चुका हूं।लेकिन आज तक न्याय कंही से नही मिला।रामेश्वर मिश्र ने सरकारी अधिकारियों के प्रति गहरा क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार की जलजीवन हरियाली योजना एक छलावा है।