ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

18 से 44 आयु वर्ग के सदस्यों के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था बिहार विधान परिषद् में कराई गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव एवं नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक- 26.05.2021 को बिहार विधान परिषद् में माननीय सदस्यों/ पूर्व सदस्यों/ पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के 18 से 44 आयु वर्ग के सदस्यों के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था बिहार विधान परिषद् में कराई गई। टीकाकरण के सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए इसमें माननीय सदस्या एवं सचेतक(सत्तारूढ़ दल) श्रीमती रीना देवी उर्फ रीना यादव सहित लगभग 250 (दो सौ पचास) लोगों ने टीका लिया। कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए माननीय सभापति महोदय द्वारा परिषद् सचिवालय को 1 जून 2021 तक के लिए बन्द करने का भी आदेश दिया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि सभी पदाधिकारी मुख्यालय में दूरभाष पर उपलब्ध रहते हुए सचिव महोदय के सम्पर्क में रहेंगे। माननीय सभापति महोदय द्वारा सभागार में किए जा रहे टीकाकरण की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!