किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने आठ बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। आरपीएफ की टीम ने राहत संस्था के सहयोग से शनिवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन से आठ बच्चों को रेस्क्यू किया। यह बच्चे बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहर ले जाए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ और राहत की टीम बाल मजदूरी के खिलाफ स्टेशन पर अभियान चला रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर संदिग्ध अवस्था में आठ बच्चों को पाया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी बच्चे अररिया जिले के रहने वाले हैं और उन्हें किसी ट्रेन से दूसरे शहर भेजा जाना था।
आरपीएफ ने बच्चों को सुरक्षित करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह