कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्णरेखा नदी में होगा गंगा आरती का आयोजन

– पांच ब्रह्माणो की ओर से स्वर्णरेखा नदी के तट पर बनारस की तर्ज पर होगा गंगा आरती का आयोजन
– कार्तिक पूर्णिमा पर नागपुरी कलाकार प्रस्तुत करेंगे जागरण, बच्चों के लिए झूले-मेले का होगा आयोजन
ओमप्रकाश/रांची :स्वर्णरेखा जीर्णोद्धार समिति के बैनर तले रविवार को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर इक्कीसों महादेव मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष माखन पाठक ने किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी दीपेश पाठक ने बताया कि समिति की और से इस वर्ष निर्णय लिया गया है कि मेले के दिन बनारस की दर्ज पर पांच ब्राह्माणों के द्वारा गांगा आरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नागपुरी कलाकारों की एक टीम जागरण प्रस्तुत करेगी। मेले में बच्चों के मनाेरंजन के लिए झूले व मेले का आयोजन किया जाएगा। समिति के संरक्षक प्रशांत टोप्पो ने बताया कि समिति द्वारा श्रद्धालुओं के स्नान घर की भी व्यव्स्था की जाएगी, ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो।
प्राचीनकाल से कार्तिक पूर्णिमा का मनाया जा रहा है त्योहार : माखन पाठक
समिति के अध्यक्ष माखन पाठक ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी इक्कीसो महादेव मंदिर के तट पर प्राचीनकाल से कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। यहां वर्षो से श्रद्धालु नदी में स्नान-ध्यान कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगते है। यह वह प्रचीन भोलेनाथ की मंदिर है, जहां नागवंशी राजाओं की आस्था जुड़ी हुई थी। आज भी नागवंशी समाज से जुड़े लोग इस मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करते है। यहां एक साथ 21 शिवलिंग है, जो काफी एतिहासिक है। यहां मांगी मन्नत भोलेनाथ पूरी करते है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ करना के विशेष महत्व होता है। साथ ही इस दिन दान-पूर्ण से मन को शांति प्राप्त होती है।
बैठक में यह रहे मौजूद
स्वर्णरेखा जीर्णोद्धार समिति की ओर से आयोजित बैठक में सुनील साहू, विजय महतो, अध्यक्ष माखन पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि कुमार महतो, आयुष महतो, मिट्ठू साहू, चंदन प्रताप ठाकुर, सुबोध सिंह, रंजीत राम, संतोष राणा, नीतीश सिंह, उपाध्यक्ष शिवम सिंह, शैकी सिंह, आयुष कुमार, रोहित कुमार, शुभम गिरी, प्रभात कुमार
महासचिव- विक्रम साहू, निखिल साहू, राजन साहू, तुषार सिंह, राहुल राम, महामंत्री शिवम वर्मा, अमित केशरी, अनूप मेहता, कुनाल भोक्ता, सचिव राहुल साहू, राहुल कुमार, हिमांशु कुमार, शिवाजीत कुमार, राहुल कुमार ज्ञानदीप कुमार, सोनू साहू, करण साहू, मोहन कुमार, विक्की यादव आदि उपस्थित थे।


