ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारत और पाक युद्ध के 50वीं वर्षगांठ पर खगड़ा में BSF द्वारा शौर्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

शहीद अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में बीएसएफ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन डीएम ने किया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद के क्षेत्र के शहीद अशफाकुल्लाह खां खगड़ा स्टेडियम में रविवार को 1971 में भारत और पाक युद्ध में भारत के विजय होने के पचासवीं वर्षगांठ पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा विजय दिवस के अवसर पर शौर्य प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन ब्रिगेडियर डीसी मजूमदार व डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसपी कुमार आशीष भी मौजूद थें। कार्यक्रम के उदघाटन के बाद बीएसएफ के ब्रिगेडियर डी.सी. मजूमदार के साथ डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष ने प्रदर्शनी का मुआयना किया। इस विजय दिवस के उपल्क्ष में सीमा सुरक्षा बलों के द्वारा हथियारों का प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। डीएम व एसपी को बीएसएफ के अधिकारियों ने 1971 में पाकिस्तान और बंगलादेश लड़ाई में किस तरह से बंगलादेश का भारत ने साथ दिया और पाकिस्तान से बंगलादेश को आजादी दिलाने में जो भारत की भूमिका थी उसके बारे में वीर सपूतों के कारनामों का फोटो के माध्यम बताया गया। इस दौरान डीएम और एसपी को बीएसएफ अधिकारियों ने शौर्य गाथाओं को लेकर कई जानकारियां दी। 1971 में हुए जंग में वीर योद्धाओं की गाथाओं का भी वर्णन किया गया। जिसमें आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया। मौके पर बीएसएफ के अधिकारियों के अलावे प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी प्रदर्शनी को देखा। इस सम्पूर्ण कार्यकर्म को श्री राघवेन्द्र सिंह, कमान्डेंट की देखरेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर राजीव कुमार कमान्डेंट, आर.जे. हंसदा, कमान्डेंट, नवल सिंह कमान्डेंट, यिनीत राव, द्वितीय कमान अधिकारी, उगम दान चारण, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. फैशल के अलावा अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!