गड़हनी।बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर भोजपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत वृहस्पतिवार को गड़हनी थाना परिसर में ।।…

गुड्डू कुमार सिंह :-प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पाण्डेय द्वारा बैठक आयोजित की गई।बैठक में नशा विमुक्तिकरण एवम मद्यनिषेध के बारे में चर्चा की गई।प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पाण्डेय ने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण तभी सम्भव हो पायेगा ,जब लोग सरकार द्वारा बनाये गए नियम के अनुकूल कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि सभी को किसी भी प्रकार के नशा का सेवन नहीं करना चाहिए,अगर कोई नशा का सेवन या धंधा करते पकड़ा जाता है तो उसपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पाण्डेय ने कहा कि सभी लोग अपने गाड़ी पर लगे नेम प्लेट को तत्काल हटा लें वरना पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता है, साथ ही विभिन्न पर्व त्योहारों पर विधि व्यवस्था में विघ्न उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, वैसे लोगों को पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।बैठक में कुरकुरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार सिंह,बड़ौरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंदन चौधरी,पंचायत समिति सदस्य जय गोविंद सिंह,हितेश कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।