District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता रथ रवाना, सभी प्रखंडों में रथ भ्रमण कर योजना पर देगी जानकारी

प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु बस के परिचालन पर है योजना, डीएम ने लाभ लेने हेतु लोगो से की अपील

किशनगंज, 19 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता रथ समाहरणालय परिसर से एडीएम अनुज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे। रथ के माध्यम से सभी सात प्रखंड में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की जानकारी दो दिनों तक दी जाएगी। मुख्य उद्देश्य लोगो को योजना के प्रति जागरूक कर मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत अधिकाधिक आवेदनों को प्राप्त करना है। एडीएम अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा उक्त योजना को संचालित किया गया है। उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। प्रखंडवार योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण अंक पत्र, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (मोटर व्हीकल लाइसेंस) आवेदन के साथ जमा करना होगा। उक्त योजना का लाभ के लिए संयुक्त रूप से दो व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। मिनी बस यानी 22 सीटों से अधिक संख्या वाले मिनी बस के क्रय हेतु आवेदन कर सकते हैं। जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी, अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि 28 दिसंबर तक प्रखंडवार एवं कोटिवार प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करने का समय सीमा निर्धारित है। तैयार किया गया वरीयता सूची को 29 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष लाभुकों को चयन करने हेतु समर्पित किया जाएगा। स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को जिला परिवहन कार्यालय किशनगंज में प्रकाशित किया जाएगा।

प्रकाशित सूची के तीन दिनों की समय-सीमा में आपत्ति आमंत्रित करने की तिथि 02.01.2024 को निर्धारित है। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात् अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को निर्धारित है। जिला परिवहन पदाधिकारी, के द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला दिनांक 08 जनवरी से 09 जनवरी तक निर्धारित किया गया है। बस क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में 08 जनवरी से समर्पित किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि CFMS के माध्यम से लाभुक के खाते में आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंडों में इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है। गौर करे कि प्रति प्रखंड अधिकतम आठ लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुक को प्रति बस पांच लाख रू० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा CFMS के माध्यम से लाभुक के खाते में किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की अधिसूचना संख्या-8803, दिनांक-23.11.2023 के आलोक में यह सर्वथा सुनिश्चित किया गया है कि एक प्रखंड में अधिकतम आठ दो अनुसूचित जाति, 01 अनुसूचित जनजाति, 02 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 01 पिछड़ा वर्ग, 01 अल्पसंख्यक समुदाय से, 01 सामान्य वर्ग के लाभुक हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button