ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य
गडहनी-17 व 18 दिसम्बर को शिविर लगाकर असंगठित कामगारो हेतू होगा डाटाबेस संधारित

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। प्रखण्ड स्थित मनरेगा भवन मे 17 व 18 दिसम्बर को दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर असंगठित कामगारो के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने हेतू ई श्रम पोर्टल पर डाटाबेस संधारित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि गडहनी प्रखण्ड अन्तर्गत सभी सीएससी के माध्यम से निर्धारित तिथियों मे उक्त कार्यो को सम्पन्न कराया जायेगा।इसके लिए मनरेगा कनीय अभियंता वशिष्ठ कुमार पीटीए मणी भूषण एवं बीएफटी कि प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्होने कहा कि पंचायत क्षेत्र मे इसका प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी विकास मित्र को दी गई है।