ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

गडहनी प्रखण्ड स्थित राजद कार्यालय पर राजद सुप्रीमों लालु प्रसाद यादव की 73 वाँ जन्म दिन राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गुड्डू कुमार सिंह –इस मौके पर केक काटकर लालु यादव को बधाईयाँ दी गई।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रखण्ड प्रमुख पति निर्मल यादव ने कहा कि आज उस व्यक्ति का जन्म हुआ था जिसने सदियों से चली आ रही अन्यायपूर्ण व्यवस्था को छोटे से समय में ध्वस्त कर डाला वहीं सामाजिक कार्यकर्ता श्री निवास यादव ने कहा कि आज का दिन देश में समतामूलक, न्यायपरक और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित समाज स्थापित करने के लिए किए जा रहे सतत संघर्ष के लिए सोने के अक्षर से लिखे जाने वाला दिन है।राजद के गड़हनी प्रखंड अध्यक्ष मो. रफी रिजवी नें बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन लालू प्रसाद यादव का जन्म हुआ था। जिस कालखंड में उनका जन्म हुआ था, उस समय समाज स्पष्ट रूप से जातिगत महत्व के आधार पर बँटा हुआ था। जीते तो सभी थे, पर ज़िंदा कुछ ही वर्ग थे।पर मुख्यमंत्री बनकर उन्होने जिस सामाजिक परिवर्तन की पटकथा लिखी, उसका असर आज भी सिर्फ बिहार में नहीँ, बल्कि पूरे देश में देखा जा सकता है।उपस्थित लोगों में प्रमुख प्रतिनिधि निर्मल यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.रफी रिजवी,उपाध्यक्ष बिनोद यादव,राजद के वरिष्ट नेता श्री निवास यादव,प्रधान महासचिव योगेंद्र महतो,कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव,संतोष शर्मा,चंद्रमा यादव शाहीन रजा,दिनेश्वर सिंह,अनिल सिंह,आनंद कुमार एवं मो.इम्तेयाज उर्फ कल्लू मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!