गड़हनी-प्रखण्ड प्रमुख ने प्रवेक्षिका के खिलाफ जाँचोपरान्त कारवाई करने को ले डीपीओ को भेजा पत्र……

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी । प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय गडहनी मे पद स्थापित महिला प्रवेक्षिका शकुन्तला देवी की मनमानी और अवैध वसूली को लेकर प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर को पत्र लिखकर जाँचोपरान्त कारवाई करने को लेकर सूचना प्रेषित किया गया है।श्री सिंह ने बताया कि प्रखण्ड स्थित विभिन्न आँगनबाडी सेविकाओं द्वारा महिला प्रवेक्षिका पर आरोप लगाया गया है कि केन्द्रो से राशि की वसूली की जाती है।उन्होने कहा कि आँगनबाडी केन्द्र संख्या 11 कि सेविका द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है कि एल एस द्वारा विकास समिति के गठन के लिए 10 हजार रूपये की मांग की गई थी।एल एस द्वारा केन्द्रो पर निरीक्षण भ्रमण के दौरान सेविका सहायिकाओं को तंग किया जाता है।इनकी क्रिया कलापो एवं पैसा मांग करने का साक्ष्य ऑडियो के रूप मे भी उपलब्ध है।
जिसे जरूरत पड़ने पर प्रस्तुत किया जायेगा।उन्होने कहा कि इसकी सूचना प्रभारी सीडीपीओ गडहनी को भी लिखित रूप मे दे दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।