विश्वकर्मा पूजा को लेकर किशनगंज में तैयारी पूर्ण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूजा पंडालों की सजावट ने शहर को दी भव्य रौनक, एसपी ने दिए सुरक्षा निर्देश

किशनगंज,16सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, श्रम, निर्माण और तकनीकी कौशल के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर किशनगंज शहर पूरी तरह तैयार है। गैराज, विद्युत कार्यालय, परिवहन प्रतिष्ठान, कारखाने और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में पूजा पंडालों की आकर्षक सजावट की गई है। मंगलवार शाम से ही पूजन सामग्री, फूल, फल और प्रसाद की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।
शहर में सजधज कर तैयार पंडाल
शहर के रेलवे कॉलोनी, केलटेक्स चौक रोड, आटा चक्की मिल, हार्डवेयर सेंटर, वाहन और मोबाइल शोरूम, लकड़ी मिल, सहित अनेक स्थानों पर पूजा पंडाल आकर्षक सजावट के साथ तैयार किए गए हैं। रेलवे कॉलोनी में इस बार 6 से 7 स्थानों पर भव्य पूजा का आयोजन होगा।
इस बार मूर्तिकार भी खासे उत्साहित हैं क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में प्रतिमाएँ बेची गई हैं, जिन्हें अंतिम रूप दे दिया गया है।
बाजारों में उमड़ी भीड़, खरीदारी जोरों पर
पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर डेमार्केट, धर्मशाला रोड, फलपट्टी रोड जैसे प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ देखी गई। प्रसाद, फल, फूल, धूप-दीप आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देर रात तक जुटी रही।
सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क, एसपी ने दिए सख्त निर्देश
विश्वकर्मा पूजा के मद्देनज़र किशनगंज पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी:
शहर के भीड़भाड़ वाले पूजा स्थलों और पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसपी ने स्पष्ट किया है कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर पूर्व से ही कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की छेड़खानी, हुड़दंग या अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बंगाल सीमा से शराब लाकर उत्पात मचाने वालों पर निगरानी:
चूँकि किशनगंज की सीमा पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं, इसलिए प्रशासन ने विशेष निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर से शराब लाकर शहर में उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती:
एसपी ने स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों में शराब सेवन कर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।