किशनगंज : कोविड से मृतक के परिजन के बीच DM ने स्वीकृति उपरांत चेक के माध्यम से किया प्रदान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन बीनापानी बोस, मिलनपली, किशनगंज को अनुग्रह अनुदान राशि ₹4.5 लाख की स्वीकृति उपरांत चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के सौजन्य से जिला आपदा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रति लाभुक को 4 लाख 50 हजार की दर से स्वीकृत किए जाते है। उक्त लाभुक को 50 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त थे और चार लाख चेक के माध्यम से भुगतान किया गया।
जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण।
कोविड महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कर रही है। इसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड से बचने के लिए दोनों डोज़ का टीकाकरण कराया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल, किशनगंज में कोविड 19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है। नियंत्रण कक्ष द्वारा आम लोगों की सूचना पर तुरंन्त कार्रवाई की जाएगी ।