ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ नवस्थापित 5 विशेष टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा सेंटर पर मौजूद लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इस क्रम में जिलाधिकारी ने पटना विमेंस कॉलेज नेहरू पथ, महिला आईटीआई कॉलेज दीघा , ए एन कॉलेज पटना, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल गांधी मैदान, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि पांच बृहद एवं नए विशेष केंद्र की स्थापना जनहित में जिलाधिकारी द्वारा जनता के अनुरोध पर किया गया है। वैक्शीनेशन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा विशेष केंद्र को अपेक्षाकृत ज्यादा जनोपयोगी बताया गया जहाँ पार्किंग की सुविधा, संक्रमण की संभावना नहीं, भीड़भाड़ नहीं, अधिक टीम, ज्यादा स्पेश आदि की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष,अवलोकन कक्ष, कोविड प्रोटोकॉल ,बैनर पोस्टर ,बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित लोगों से टीकाकरण संबंधी फीडबैक प्राप्त किया गया। लोगों द्वारा केंद्र की व्यवस्था को सराहनीय एवं संतोषप्रद बताया गया। इन केंद्रों पर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्ति टीकाकरण करा सकते हैं ।इसके लिए लोगों को निबंधन के उपरांत निर्धारित स्लॉट तिथि एवं समय के अनुरूप ही केंद्र पर आने को कहा गया ताकि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ भाड़ की स्थिति पैदा ना हो। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री एसपी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!