जद (यू0) प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की मनाई गई जयंती बहुजन लोक दल का जनता दल (यू) में हुआ विधिवत विलय
भागलपुर दंगे के मुख्य आरोपी को लालू यादव ने दिया सम्मान, पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम नीतीश कुमार ने किया - उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं माननीय मंत्री जनाब जमा खां सहित अन्य वरीय नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसी मौके पर बहुजन लोक दल का जनता दल (यू) में विधिवत विलय हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीति एवं नेतृत्व में आस्था जताते हुए बहुजन लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तरकीब आलम अंसारी ने अपने अनेक पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की। सभी को पार्टी की सदस्यता माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सलीम परवेज ने की, जबकि संचालन जनाब गुलाम गौस रईन ने किया।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, जनाब इरशादउल्लाह, जनाब मेजर हैदर इकबाल हैदर, जनाब इरशाद अली आजाद, अबिद हुसैन, रेजा अली आलम, साबिर अली सिद्दीकी, ओसामा महबूब, शहीद आलम एवं नजीर अंसारी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह केवल दलों का विलय नहीं, बल्कि विचारधारा और विश्वास का संगम है, जो बिहार को विकास की नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को अल्पसंख्यक समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताने का दावा करते हैं, उनके 15 वर्षों के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के नाम पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बिहार का अल्पसंख्यक समाज आज भी नहीं भूला है कि भागलपुर दंगे के मुख्य आरोपी को राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ संरक्षण दिया, बल्कि सार्वजनिक मंच से सम्मानित कर समाज की भावनाओं को आहत किया। जबकि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने न केवल दोषी को सजा दिलवाई, बल्कि पीड़ितों के पुनर्वास एवं पेंशन योजना जैसे मानवीय कार्यों के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाया।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में जो ठोस और व्यापक कार्य किए हैं, वे न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायी मिसाल हैं।
वहीं, श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से बिहार तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आने वाला समय बिहार के लिए स्वर्णिम युग साबित होगा। साथ ही यह भी कहा कि “नीतीश हैं, तो प्रदेश का हर नागरिक सुरक्षित है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से जनाब सरफराज अली, जनाब आलमगीर आलम अंसारी सहित कई नेतागण एव कार्यकर्तागण मौजूद रहे।