“रेबीज उन्मूलन हेतु किशनगंज में निःशुल्क टीकाकरण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन”

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम एवं उन्मूलन के उद्देश्य से किशनगंज में नि:शुल्क टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 सितम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक अनुमंडल स्तरीय पशु औषधालय, लाइन मुहल्ला में आयोजित होगा।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य भर में अनुमंडल स्तर तक रेबीज उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम किशनगंज अनुमंडल में आयोजित किया जा रहा है।
रेबीज एक अत्यंत घातक विषाणुजन्य रोग है जो मनुष्य और पशु दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है। यह रोग लक्षण प्रकट होने के बाद प्रायः असाध्य हो जाता है, इसलिए समय पर टीकाकरण ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है।
कार्यक्रम के उद्देश्य:
- रेबीज रोग का प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन
- मानव एवं पशु जीवन की सुरक्षा
- आमजन में रोग के प्रति जागरूकता का प्रसार
आयोजकों की ओर से सभी श्वान पालकों एवं पशु प्रेमियों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू कुत्तों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और नि:शुल्क रेबीज रोधी टीकाकरण करवा कर इस जनकल्याणकारी मुहिम में सहभागी बनें।