अररिया : प्रखंड में मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में विभिन्न पंचायतों के 71 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

अररिया, 09 दिसंबर (हि.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड में शनिवार को प्रमिला भारत ग्रामीण गैस वितरक सिकटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो. मुर्शिद आलम ने की। इस शिविर में पलासी बीडीओ आदित्य प्रकाश, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शीद आलम,मुखिया रामप्रसाद चौधरी, रामकृपाल विश्वास, राजू यादव, वीरेंद्र पासवान, समद अली, कृपानंद सिंह सरदार, सुधीर यादव, वीरेंद्र कुमार विश्वास सहित अन्य मुखिया गण मौजूद थे। शिविर में अतिथियों द्वारा विभिन्न पंचायतों से आये 71 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस क्रम में प्रमिला भारत ग्रामीण गैस वितरक सिकटी के प्रोपराइटर पंकज कुमार भारती ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पूर्व में पूरे भारत में लगभग दस करोड़ लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। पुनः गैस कनेक्शन से बंचित करीब 75 लाख लाभुकों को गैस कनेक्शन देने का सरकार का लक्ष्य है। इसलिए जो भी लाभुक उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे राशन कार्ड, पति-पत्नी का आधार कार्ड व तीन फोटो जमाकर केवाईसी करावें। उन्होंने कहा कि आज के शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत 71 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मु. मुर्शिद आलम, मुखिया रामप्रसाद चौधरी, रामकृपाल विश्वास, राजू यादव, वीरेंद्र पासवान, समद अली, कृपानंद सिंह सरदार, सुधीर यादव, वीरेंद्र कुमार विश्वास आदि मौजूद थे।