*नवरात्र के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर-सह- सम्मान समारोह हुआ आयोजित*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा::देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन एवं नई दिशा परिवार द्वारा शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर 09 अक्टूबर (शनिवार) को निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन पटना के पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान गायघाट (करनाल गंज), पटना मे किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता शाहु, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर० के० गुप्ता और संयोजन आयुष्मान भारत के पदाधिकारी चेतन थिरानी थे।
निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों की दल का नेतृत्व डॉ० आर० के० गुप्ता कर रहे थे। डॉ० आर० के० चंद्रा, डॉ० रोमा कुमारी, डॉ० शौर्य, डॉ० अभय कुमार, उपस्थित थे l सभी चिकित्सक ने अपनी बेहतर सेवाए नर सेवा नारायण सेवा के रूप मे दे रहे थे।
वही समाज सेवी चेतन थिरानी , बसंत थिरानी, अनुराग समरूप, अधिवक्ता उज्जवल राज, काशीनाथ सर्राफ, राजेश वल्लभ उपस्थित थे। सभी गणमान्यों लोगों को समाज मे उनके बेहतर सेवाओं हेतु सम्मानित भी किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 300 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा उपलब्ध कराई गई l
कार्यक्रम के संयोजक चेतन थिरानी ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य मानव सेवा करना है, जिसके लिए समय समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम देशभर के अनेक भागो मे किया जा रहा है l
डॉ० आर० के० गुप्ता ने सभी आगन्तुक गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि संस्थान के उद्देश्य सेवा परमो धर्मह है जिसके लिए सब लोग अनवरत लगे रह रहे है l
————