निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मे का वितरण – अंधेरी में आयोजित चिकित्सा शिविर में शामिल हों

गुड्डू कुमार सिंह/मुंबई : वेस्टर्न इंडियन फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम संयुक्त रूप से रविवार 23 मार्च 2025 को माहेश्वरी भवन, श्रीजी होटल के सामने, ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पास, न्यू लिंक रोड, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई-400053 में सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर जरूरतमंद लोगों और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. पूजा अग्रवाल अपनी टीम के साथ लोगों की आंखों की जांच करेंगे और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरित करेंगे। साथ ही, मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की आंखों की बीमारी को ठीक करना और उनका निःशुल्क इलाज करना है, खास तौर पर मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की।
पश्चिमी भारत फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संग्राम शिर्के और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के अध्यक्ष राजेंद्र झुनझुनवाला के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित यह 10वां चिकित्सा नेत्र शिविर है। श्री संग्राम शिर्के ने कहा कि आंखें मनुष्य का बहुत कीमती अंग हैं, जिसके माध्यम से हम इस खूबसूरत दुनिया के सभी रंग देख सकते हैं। लेकिन आंखों की उचित देखभाल न करने या लापरवाही के कारण वे क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, इसलिए उचित देखभाल की जानी चाहिए। इसलिए WIFPA और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम फिल्म जगत के लोगों के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इस अवसर पर वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान, महासचिव दिलीप दलवी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र मेहरा के साथ लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सचिव आनंद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के कार्यकारी समिति सदस्य महावीर जैन, अंजना शर्मा, सुभाष दुरगकर, रवि सिन्हा, अनीता नाइक, दिनेश आशीवाल, चांदनी गुप्ता, अनुराधा मेहता, हीराचंद दंड, राहुल सुगंध, अक्षय सिंह, प्रिया राठौड़, अमित चंद्रा मौजूद रहेंगे।
फिल्म जगत के सभी सदस्यों यानी कलाकारों, तकनीशियनों और श्रमिकों से अनुरोध है कि वे इस निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाएं और 23 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आंखों की जांच कराएं।