ताजा खबर

*मधुबनी में लगा निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद आपरेशन शिविर*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा,::सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सोशल एक्टिविस्ट नभ शंकर गुप्ता ने मधुबनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व० सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर किया।

सोशल एक्टिविस्ट नभ शंकर गुप्ता ने बताया है पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व० सुशील कुमार मोदी का बिहार के विकास मे अहम योगदान रहा ह। वे हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति मे बैठे लोगो को समाज की मुख्य विचारधारा मे लाना प्रयास करते थे और चाहते थे कि वे मुख्यधारा में रहें। उन्होंने सुशील कुमार मोदी असामयिक निधन की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लिए उनका निधन असहनीय पीड़ादायक रहा है, जिसका भरपाई संभव नहीं है।

श्री नभ शंकर गुप्ता ने स्व० मोदी के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए “सुशील मोदी शोध संस्थान” के अध्यक्ष संजय गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपना कर्तव्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे हैं।

उक्त अवसर पर लगभग एक सौ लोगों को शिविर में चिकित्सा लाभ दिया गया। शिविर में अन्य चिकित्सकों के साथ बिहार के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता एवं लाल बाबु साह भी उपस्थित थे।
———–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!