मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में बीसी-इबीसी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग सत्र का शुभारंभ
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा मार्गदर्शन और छात्रवृत्ति

किशनगंज,15सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को नए सत्र का शुभारंभ मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी सुश्री प्रीति कुमारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस केंद्र के माध्यम से यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, नर्सिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि कोचिंग में शामिल छात्र-छात्राओं को 3000 रुपये की छात्रवृत्ति के साथ पुस्तकें भी निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार ने छात्रों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि योग्य शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर छात्र अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में सही मार्गदर्शन और संसाधन अत्यंत आवश्यक हैं, और यह योजना छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।
प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर डॉ. उमा शंकर भारती ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. क़सीम अख़्तर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक संतोष कुमार ने किया।कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सरकारी पहल की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. विजयता दास, डॉ. इम्तियाज अली, डॉ. मनारूल हक, डॉ. पार्था बागची, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. अनुज कुमार मिश्रा सहित कॉलेज के कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।