किशनगंज : गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता
125 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल, आठ वर्गों में हुई प्रतिस्पर्धा

किशनगंज,10दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बालू बस्ती, तेघड़िया स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग और विद्यालय के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 125 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नसीम धुनिया एवं प्राचार्या शबनम ने संयुक्त रूप से शतरंज बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया। उन्होंने कहा कि शतरंज विद्यार्थियों की एकाग्रता, निर्णय क्षमता और मानसिक विकास को बढ़ाने वाला अत्यंत उपयोगी खेल है।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को आठ वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मुख्य निर्णायक एवं संघ के संयुक्त सचिव व शतरंज प्रशिक्षक रोहन कुमार ने बताया कि विभिन्न वर्गों में पीयूष, मानिक, रचित, फरहान, शहबाज, लक्ष्य, राशि, अयल एवं सुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पर अंश, आयुष, लकी, महसर, अंश कुमार, नाबील, नबीहा, निशा, आरुषि एवं निकिता रहे। जबकि सुधांशु, शहजाद, अयान, सुशांत, अमानत, रिया, रागिनी, परी एवं जोया ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक— नीलूफर, राम, रजनी, शना, रिशु, एलिज़ा, राहुल, नवाज़ तथा अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह प्रतियोगिता बच्चों की सोच, रणनीति निर्माण और तर्क क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुई।



