नाट्य शिक्षक बहाली को लेकर मुक्त कला मंच रमना मैदान मः धरना प्रदर्शन ।।….

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर:- बिहार के सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में नाट्य शिक्षक बहाली को लेकर भोजपुर (आरा) के रंगकर्मियों ने मुक्त कला मंच,रमना मैदान (आरा) पर धरना दिया।धरना का मुख्य मुद्दा नाट्य शिक्षक बहाली था।ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से पूरे बिहार प्रदेश के सभी जिलों में नाट्य शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलन जारी है। सभी रंगकर्मियों की एक ही पुकार है कि बिहार के सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में नाट्य शिक्षक की बहाली हो।
आखिर एक रंगकर्मी/कलाकार/नाट्यकार के रोजगार के बारे में कब सोचेगी सरकार
धरना में चरणबद्ध आंदोलन के अगले कदम पर भी विचार हुआ और बहुत जल्द शहर में नाट्य शिक्षक बहाली से संबंधित रंगजुलुस निकालने पर सहमति बनी।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मानव , संचालन राजू कुमार रंजन और धन्यवाद ज्ञापन किशन कुमार ने किया। वक्ता के रूप में मनोज कुमार सिंह,कृष्ण रतन देव,कमलेश कुंदन समेत कई रंगकर्मियों ने अपनी बातों को रखा। धरना में साहेब कुमार,मिंटू कुमार,वेद प्रकाश,साधना श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,फ़िरोज़ खान,नरेंद्र कुमार,शालिनी श्रीवास्तव,आरती कुमारी,पूजा राज,लड्डूभोपाली,उत्तम,रौशन,महेश,सतेन्द्र,शशि अकेला समेत कई रंगकर्मी मौजूद थे।