किशनगंजताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में नकली सोना देकर 20 लाख की ठगी, ज्वेलरी शोरूम मालिक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम के मालिक के साथ नकली सोना देकर 20 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में डेमार्केट रोड स्थित शोरूम के संचालक जयप्रकाश सूद्रानिया ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी के अनुसार, जयप्रकाश के शोरूम में कार्यरत गोविंद नामक युवक के रिश्तेदार अशोक गुप्ता ने बाजार मूल्य से कम दर पर शुद्ध सोना उपलब्ध कराने की पेशकश की थी। भरोसा जताते हुए शोरूम मालिक ने 6 अगस्त को अशोक गुप्ता को 20 लाख रुपये नकद सौंप दिए। बदले में जो सोना मिला, उसकी जांच कराने पर वह नकली निकला।

घटना की जानकारी होते ही शोरूम मालिक ने थाना पहुंचकर अशोक गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद ज्वेलरी व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!