अपराधब्रेकिंग न्यूज़

आरा के शादी समारोह में ताबड़तोड़ गोलीबारी , दो की मौत ,चार लोग घायल।..

परिजनों ने किया है सड़क जाम कर रहे हैं हंगामा

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:बिहार के भोजपुर जिले के एक शादी समारोह में ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है ,जिसमें दर्जनों लोग घायल हैं ,जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात एक बारात में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी ,इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घायलों में दो की स्थिति काफी नाजुक बनी है। मृत युवक लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार और लवकुश बताया जे रहे हैं ,घायलों में उसी गांव का अप्पू कुमार, पंकज कुमार और नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव का निवासी अक्षय सिंह है. इनमें कुछ घायलों का इलाज सदर और कुछ का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन गांव में थार कार से दूसरी गाड़ी के सटने के विवाद में वारदात को अंजाम देने की चर्चा चल रही है। इस मामले में परिजनों ने सड़क जामकर जमकर बवाल किया है, काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और गोलीबारी करने वालों की धरपकड़ में जुट गई है. एएसपी परिचय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की. एसपी राज ने बताया कि अभी तक एक की मौत और चार लोगों को गोली लगने की बात सामने आयी है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. फायरिंग करने वालों की पहचान और धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। फायरिंग में मौत और चार लोगों के जख्मी होने की घटना से बारात में भगदड़ और अफरातफरी मच गई. बाराती और साराती भाग खड़े हुए. द्वारपूजा कार्यक्रम में बिघ्न पड़ गया. ग्रामीणों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लहरपा गांव निवासी किसान सलाहकार कमलेश कुमार के घर बारात आयी थी. लड़की के दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था. तभी कुछ लोग एक थार गाड़ी से पहुंचे. गली तंग होने के कारण थार और दूल्हे की गाड़ी आपस में सट गई. इस दौरान थार गाड़ी के शीशा टूट गये. उससे गुस्साए थार सवार लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई. एक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!