घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

तरारी-बाईक ठेला की आमने सामने की टक्कर में चार जख्मी

तरारी।सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 102 पर कुरमुरी फतेहपुर के बीच बह्म बाबा के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल व ठेला की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे सहार जीला पार्षद सदस्य लक्ष्मण सिंह के सहयोग से अपने निजी वाहन से आनन-फानन में पीरो पीएचसी भेजा गया। जहां पीएचसी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार खुटहा एवं फतेहपुर के तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार व ठेला चालक के आपस में टकराने से सभी मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी की ठेला व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड गए है। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीनो युवक व ठेला चालक समेत चारो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने बताया कि बाईक की तेज गति के चलते यह हादसा हुआ।हादसे में घायल बाईक सवार तीनो खुटहाँ निवासी दिलसार ,निखिल कुमार व रितेश कुमार व ठेला चालक कुरमुरी निवासी जयनन्दन महतो बताये जा रहे है। सिकरहा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पदाधिकारी भेजकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है। ठेला व बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button