अपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कांग्रेस सांसद पहुँचे कटिहार, कहा नाबालिग छात्रा के हत्या की हो सीबीआई जांच।

किशनगंज-कटिहार/धर्मेन्द्र सिंह, कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद सोमवार को कटिहार जिला अन्तर्गत सालमारी पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सांसद ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि CBI से जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सांसद डॉ आजाद ने कहा कि कटिहार की घटना सिर्फ घटना ही नही, बल्कि बिहार सहित पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि कम से कम आप तो बेटी की अहमियत को समझिए। इस मौके पर सुनील यादव बिहार विधान परिषद पूर्व कैंडिडेट, कांग्रेस नेता मो आफताब आलम, कांग्रेस नेता कंचन दास, पूर्व प्रमुख मोहम्मद आजम, मुखिया शकील अंजुम, मुखिया अले रसूल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अहरार आलम, मोहम्मद शहेंशाह, एहसान हसन, किशनगंज जिला युवा अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव इमाम अली चिंटू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, युवा कांग्रेस नेता सहजाद आजम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो अमजद अली एवम कटिहार कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button