गोलीकांड मामले में एक देशी कट्टा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार।…
सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी विगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोली कांड मामले में एक कट्टा के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी घटना हुई थी। जिसमें भवानी बिगहा गांव निवासी बिरजू यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनीष यादव को बाएं पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया था। जख्मी के फर्द ब्यान के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध चिकसौरा थाना में कांड दर्ज किया गया था। जहां पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशानुसार त्वरित छापामारी के लिए नामित अभिक्तों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी और आसूचना संकलन हेतु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें पांच अभियुक्त में से भवानी विगहा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र रंजीत यादव एवं अरुण कुमार, स्व: रामेश्वर प्रसाद के पुत्र धनेश प्रसाद , एवं धनेश प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस घटना को अंजाम देने में अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। जहां इन लोगों के निशानदेही पर निरिया गांव के कुसी खंधा से एक देसी कट्टा को बरामद किया गया है। वही फरार एक अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी अभियान में हिलसा अंचल पुलिस निरीक्षक रामाशंकर सिंह, चिकसौरा थानाध्यक्ष बबन कुमार, कराय परसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, दरोगा सुबोध राणा, राजकुमार सहित दोनों थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।