बिग ब्रेकिंग आर जे डी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद बिहार के सीवान से सांसद बने आर जे डी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया। वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। कोरोना से अस्थिर होने के बाद हालत गम्भीर होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
वेंटिलेटर पर थे शहाबुद्दीन
जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहाबुद्दीन वेंटिलेटर पर थे, हालत गंभीर होने के कारण उन्होंने आज दम तोड दिया। याद हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि वह पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का इलाज करवाएं और निगरानी भी करें। मोहम्मद शहाबुद्दीन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे।
20 अप्रैल को बिगड़ी थी हालत
दरअसल तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोनाशक्ति होने का पता तब लगा, जब 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस तरह से उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया।
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने की शाहबुद्दीन की मौत की पुष्टि