किशनगंज: SIR 2025 और निवास प्रमाण पत्र निर्गत में देरी पर पूर्व विधायक ने की पहल
प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से की बात, शीघ्र निष्पादन का दिया सुझाव

किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को किशनगंज अंचल सह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर SIR 2025 और निवास प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही देरी की समस्या पर अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) एवं अंचलाधिकारी (CO) से इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आग्रह किया।पूर्व विधायक को आम जनता की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देने के कई सप्ताह बाद भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों, नौकरी के इच्छुकों और अन्य जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय पर दस्तावेज उपलब्ध न होने से आमजन को विभिन्न योजनाओं और प्रक्रियाओं में बाधा आ रही है। उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए कार्य प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता लाने पर बल दिया।
प्रखंड और अंचल प्रशासन ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि लंबित मामलों की शीघ्र समीक्षा कर उनका निष्पादन किया जाएगा।इस अवसर पर स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं पूर्व विधायक के समक्ष रखीं।
पूर्व विधायक की इस पहल को लेकर आमजन में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई, और लोगों ने उम्मीद जताई कि इस हस्तक्षेप के बाद कार्यों में गति आएगी।