किशनगंज : एसपी संतोष कुमार से पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने की शिष्टाचार मुलाकात
किशनगंज,21जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बुधवार को पदस्थापन के उपरांत पहली बार शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर टीम मास्टर मुजाहिद आलम के प्रवक्ता डॉ. नूर आलम के साथ बुके भेंट कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि मुलाकात के दौरान जिले से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि जिले में सक्रिय इंट्री माफिया, ड्रग्स रैकेट, भू-माफिया सहित अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों पर पुलिस की कड़ी नजर है और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि किशनगंज जिला बेहतर पुलिसिंग के क्षेत्र में राज्य में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सके।
वहीं, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

