ठाकुरगंज : पौआखाली में रहस्यमय आग लगने की घटना को लेकर पूर्व विधायक ने फोरेंसिक जांच की मांग की
जिला प्रशासन फोरेंसिक जांच करे तभी मामले का खुलासा हो पाएगा: गोपाल अग्रवाल
किशनगंज, 01 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के पौआखाली ननकार वार्ड नंबर 11 में मो. अंसार के यहां एक ही परिवार के करीब 6 लोगों के झुलसने से इलाके में हरकंप मचा हुआ है। वहीं घायलों को पहले पौआखाली सरकारी अस्पताल लाया गया फिर बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर किया गया फिर बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया जहा इलाज के दौरान तीन बच्चे सहित महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम क्रमशः साहिबा उम्र 30 वर्ष,अनीसा उम्र 8 वर्ष, अनीस उम्र 5 वर्ष, और आरोसी 3 वर्ष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। हालांकि अब तक झुलसने की घटना की साफ वजह पता नहीं चल पाई है। घटना को लेकर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को घटना को लेकर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मामला गंभीर मालूम होता है जिसकी जिला प्रशासन फोरेंसिक जांच करे तभी मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी घटना गांव में कैसे घट गई। वहीं लोगों का कहना भी है कि इस घटना से पूरा इलाका सकते में है।