ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पूर्व मंत्री एवम विधायक श्री सुरेंद्र यादव ने नेता प्रतिपक्ष से उनके आवास पर आ कर नव वर्ष एवम क्रिस्मस की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव उनकी धर्मपत्नी राजश्री यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को क्रिस्मस एवम नव वर्ष की अग्रिम बधाई एवम सुभकामनाएँ दी।उहोंने नेता प्रतिपक्ष के सुखद, सफल वैवाहिक जीवन की भी कामना की।उन्होंने नवविवाहित जोड़े को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एवम नव विवाहित जोड़ को आशीर्वाद दिया और कहा इस हसीन जोड़ को ईस्वर सदा सलामत रखे।तमाम खुशियां इनके कदमो को सदा चूमती रहे।