गया जिले के टिकारी प्रखंड के मूसी पंचायत में पूर्व मंत्री और वर्तमान विद्यायक डॉ अनिल कुमार ने किया किया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास ।।…,

त्रिलोकी नाथ प्रसाद मूसी मुखिया जितेन्द्र कुमार उर्फ बबलू ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का वादा किया ।एक करोड़ सत्रह लाख की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन ।पंचायत के जनता को ब्लॉक का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। जनता की सारी समस्याओं का पंचायत स्तर पर ही होगा निपटारा ।इस कार्यक्रम की शुरुआत टिकारी प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी वेदप्रकाश ने सरकार की विभिन योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए जन भागीदारी से से योजनाओ की सफलता की बात कही ।डॉ अनिल कुमार ने नव वर्ष पर टिकारी की जनता को शुभकामना देते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक जनता के चेहरे पर मुस्कान होगा,पूर्व की भांति टिकारी में विकास की गंगा घर घर तक पहुचेगी ।पिता जी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे -जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू मुखिया ।अपने को डॉ अनिल के छोटे भाई बताने बाले मुखिया ने केवलसच से बात करते हुए बताया कि मेरे पिता जी 1983 से लगातार 2011 तक मूसी पंचायत की जनता की सेवा की है ।यहाँ की जनता को पुत्रवत प्यार उन्होंने दिया है, उनकी थाती को संभाल कर रखना है और उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना है ।