विश्वजीत दीपांकर हत्या कांड का हुआ खुलासा,आरोपी 48 घन्टे के अंदर बेंगलुरु से गिरफ्तार।।..

श्रीधर पांडे:-मुंगेर एसपी ने हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत मृतक विश्वजीत दीपांकर उर्फ बीडी के हत्या का किया खुलासा। नमाजद अभियुक्त कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु से हुआ गिरफ्तार ।अभियुक्त हत्या के एक दिन पहले फ्लाइट से पटना और घटना को अंजाम देकर पुनः फ्लाइट से बेंगलुरु चला गया।
गौरतलब हो कि 06.10.2021 को हवेली खड़गपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बड़ी मूढ़ेरी में घर के भीतर सोये अवस्था में विश्वजीत दीपंकर उर्फ बीडी पिता रविन्द्र कुमार सिंह की हत्या तलवार से काटकर रात्रि में कर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि दिनांक-6.10.21 को सुबह में पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर घर से सटे पुआल के ढेर पर हत्या में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया था। घटनास्थल पर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर की टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया था एवं मुंगेर पुलिस की तकनिकी टीम के द्वारा लगातार वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया। मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ कारू सिंह पिता लखनलाल सिंह सा-पुरुषोतमपुर चोरगावां थाना-असरगंज जिला-मुंगेर एवं अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हवेली खड़गपुर थाना कांड संख्या 328/21, दिनांक-06.10.21,धारा-302/34/120बी भादवि दर्ज किया गया था।घटना के तत्काल बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़गपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। वैज्ञानिक विश्लेषण उपरांत प्राथमिकी अभियुक्त राजेश कुमार को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु सिटी के महादेवपुरा थाना क्षेत्र के गरुड़ाचार पाल्या से
दिनांक 08.10.2021 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।शीघ्र ही रिमांड मिलने पर अन्य बिन्दुओं पर गहराई से अनुसंधान किया जाएगा। अभियुक्त ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया कि नौकरी
नाम पर पैसे के लेन-देन एवं अभियुक्त के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास, इस घटना का प्रमुख कारण है।
बरामदगी-01. लोहे बना एक धारदार हथिया, एक मोबाईल फोन
• गठित टीम में शामिल सदस्य-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,खड़गपुर, पुनि सह थानाध्यक्ष खड़गपुर धीरेंद्र कुमार पांडेय, प्रअनि रविकांत प्रसाद ,जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) मुंगेर
एसपी ने आगे कहा कि टीम को अन्य राज्यों के निम्न पदाधिकारीयों ने भरपुर सहयोग दिया गया जिन्हें अलग से प्रशिस्त पत्र दिया जायेगा।जिसमे ये शामिल हैं एसीपी राज्यपाल देवास दिल्ली पुलिस, DYSP बाबु अंजनप्पा स्टेट इंटेलिजेंस यूनिट,बेंगलुरु, पुनि प्रकाश इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट बेंगलुरु।