अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नाना और मामा ने मिलकर 18 वर्षीय लड़की की हत्या कर जलाया शव…

फारबिसगंज अररिया नरपतगंज प्रखंड के बड़हारा पंचायत स्थित बरदाहा गांव में चचेरे नाना एवं मामा ने मिलकर 18 वर्षीय कंचन कुमारी की हत्या कर दी।हत्या के बाद आनन फानन में यूरिया खाद छिड़ककर शव को आधा जलाकर घर से दो किलोमीटर दूर सुरसर नदी के किनारे फेंक दिया।जानकारी मिलने पर नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुरुवार की सुबह अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया।मृतका के दादा नरपतगंज प्रखंड के रामघाट पंचायत के लस्का वार्ड संख्या 07 निवासी सबुजलाल सिंह के बयान पर सगी नानी सिराजी देवी, चचेरी नानी दुखनी देवी, चचेरे नाना जमुना प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, शंभू सिंह एवं चचेरे मामा शशि भूषण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, श्याम सुंदर सिंह, विकास सिंह तथा ओमप्रकाश की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के चचेरे नाना जामुन प्रसाद सिंह एवं चचेरे मामा शशि भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।वहीं अन्य आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार आरोपी ने अररिया एसपी धूरत शायली एवं फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार,नरपतगंज सीओ निशांत कुमार के समक्ष नरपतगंज थाने में हत्या करने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि गांव के हीं किसी लड़के से प्रेम प्रसंग के चलते परिवार की हो रही बदनामी से खीझकर हत्या की घटना को अंजाम देना मजबूरी बन गई थी।प्रेम प्रसंग के चलते गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी, इधर मृतका के दादा सबुजलाल सिंह ने बताया कि मृतका कंचन कुमारी 5 साल के उम्र से हीं नाना के घर में रहती थी जब बुधवार को वह बरदाहा गांव पहुंचा तो वहां पता चला कि कंचन कुमारी को मंगलवार से हीं गायब कर दिया गया है।ग्रामीणों से पूछा तो उनलोगों ने भी बताया कि कंचन गांव में मंगलवार से हीं नहीं दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!