अररिया : आधा दर्जन बखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के गर्भवती मां सहित उनके तीन मासूम की निर्मम हत्या कर दी, घटना से अररिया आसपास क्षेत्र में सनसनी…

अररिया बैरगाछी ओपीक्षेत्र : लगभग आधा दर्जन बखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के गर्भवती मां सहित उनके तीन मासूम की निर्मम हत्या गुरुवार रात कर दी।घटना से अररिया आसपास क्षेत्र में सनसनी मची है।मामला बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अररिया बस्ती पंचायत के वार्ड संख्या दो अन्तर्गत माधोपाड़ा कुल्हैया बस्ती की है।सूचना मिलते ही बैरगाछी ओपी, मदनपुर, महलगांव, ताराबाड़ी थाना पुलिस सहित कई थाने व ओपी के पुलिस बल घटना स्थल पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा।जबकि सूचना मिलते ही एसपी धूरत शायली, डीएसपी कुमार देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बैद्यनाथ शर्मा, ओपीध्यक्ष किंग कुंदन आदि ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शक के आधार पर पोखरिया पंचायत के माधोपाड़ा गांव से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इधर पोस्टमार्टम के बाद महिला सहित तीन मासूम के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।हालांकि इस घटना में मृतका के पति आलम शौचालय से निकलकर हल्ला मचाया फिर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आलम हत्यारा के चंगुल में जाने से बच सका।इस दौरान अपराधियों ने आलम की पत्नी तबस्सुम उनके आठ वर्षीय पुत्र सब्बीर, छह वर्षीय पुत्री आलिया, चार वर्षीय समीर की गला रेत कर हत्या कर दी।वहीं दरिंदों ने गर्भवती तबस्सुम की पेट में पल रहे बच्चे को भी पेट फाड़ कर हत्या कर दिया।प्रथम दृष्टिया मामला भूमि विवाद से जूड़ी होनी की बात चर्चा में है।इधर इस सनसनीखेज दिल दहलाने वाली घटना के बारे में सुनते ही चारों ओर से सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से लोग माधोपाड़ा गांव पहुंचकर इस निर्मम हत्या की निंदा कर रहे हैं।
रिपोर्ट-अब्दुल कयूम