District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्पेशल जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी के तहत डीएम ने ऋण वितरण की समीक्षा की दिए कई निर्देश।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने योजनाओं में लाभुको को ऋण स्वीकृति, ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दी। मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऋण स्वीकृति, भुगतान हेतु निदेश संबंधित बैंक अधिकारी को दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी बैंक के समन्वयको को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य को 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही, 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे ताकि जून-जुलाई तक पूरा किया जा सके। समीक्षा बैठक में एजेंडावार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य एवम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु क्रियान्वित योजनाओं में उपलब्धि पर चर्चा की गई। बैंक के स्तर से ऋण स्वीकृति/वितरण में तेजी लाने हेतु डीएम ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी बैंक प्रबंधक/समन्वयक से संपर्क स्थापित कर योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लायेंगे। बैठक में सभी बैंक अधिकारी को उद्योग विभागीय योजनाओं में समस्या उत्पन्न होने पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की विशेष बैठक भी आहूत की गई। बैठक में एलडीएम ने बताया कि दिनांक 01.04.2023 एवं 30.06.2023 तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सैचुरेशन ड्राइव को प्रत्येक शनिवार प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंकों के शाखाओं द्वारा कैम्प लगाया जाना है, जिसमें ग्रामीणों का अधिकाधिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमा किया जाना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में ₹20 प्रति वर्ष एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ₹436 प्रति वर्ष ग्राहकों द्वारा अदा किया जाता है, इसके विरुद्ध मृत्यु के उपरांत ₹200000 प्रत्येक बीमा योजना में दिया जाता है। तदनुसार सहमति से निर्णय लिए गए। उक्त बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीएम/डीआईसी, सभी बैंक के डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button