• पूरे देश में जी.एस.टी में 24 हजार 503 करोड़ का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया

• बिहार में भी 28 मामलों में 84 करोड़ की धोखाधड़ी
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री ने सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में राज्य सभा में बताया कि पिछले 2 वर्षों में पूरे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस द्वारा फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के कुल 2977 मामले पकड़े जिसमें 24 हजार 503 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी हुई। इस दौरान कुल 211 लोग गिरफ्तार किए गए तथा 2761 करोड़ की वसूली की गई ।
मंत्री ने बताया कि बिहार में कुल फर्जीवाड़े के 28 मामले दर्ज हुए जिसमें 84 करोड़ की धोखाधड़ी हुई तथा मात्र 4.14 करोड़ वसूला गया ।
मंत्री ने बताया कि जी.एस.टी में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नए आवेदकों के लिए आधार आधारित निबंधन, ई-वे बिल के साथ फास्ट टैग का एकीकरण, 50 करोड़ से अधिक कारोबार के लिए ई-चलान की अनिवार्यता, रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों का पंजीकरण रद्द करने का प्रावधान किया गया है।