District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : भेलाटोपी के चाय बागान क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता, वन विभाग अलर्ट

ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील, निगरानी व जागरूकता अभियान तेज

किशनगंज,23दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जैसहर बटी पंचायत अंतर्गत भेलाटोपी गांव के चाय बागान क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीते कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही और दिखाई देने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं, जिसकी पुष्टि वन विभाग द्वारा की गई है। वन विभाग के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ, फील्ड विजिट और सूचना संकलन के दौरान उक्त क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन परिक्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है।

इसके साथ ही ग्रामीणों, चाय बागान कर्मियों और आसपास के निवासियों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तेंदुए के स्वभाव, संभावित खतरे तथा मानव–वन्यजीव संघर्ष से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि अंधेरा होने के बाद अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न भेजें तथा समूह में आवागमन करें। घरों के आसपास झाड़ियों को साफ रखने, पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधने और तेंदुआ दिखाई देने पर घबराने के बजाय शांत रहते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित दूरी बनाने की सलाह दी गई है।

विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि तेंदुए को घेरने, पकड़ने, उस पर पत्थर या अन्य वस्तु फेंकने, फोटो–वीडियो बनाने अथवा उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें। साथ ही किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचने को कहा गया है।
किसी भी आपात स्थिति या तेंदुए की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग के मोबाइल नंबर 8969667587 या पुलिस के डायल 112 पर देने की अपील की गई है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तेंदुआ एक संरक्षित वन्यजीव है और सामान्यतः वह मानव पर हमला नहीं करता। विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर सभी जरूरी सुरक्षा एवं प्रबंधनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!