औरंगाबाद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को दिखाया गया काला झंडा, तीन गिरफ्तारी की सूचना…




मगध बिहार सोमवार 17.06.2019 को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया मे भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से हाल जानने के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद भी पहुंचे।स्वास्थ्य मंत्री के साथ गया के मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल, गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं अस्पताल प्रशासन ने एक साथ बैठकर समस्याओं से निपटने के लिए काफी देर तक वार्ता भी किए।लेकिन जब सुबे के स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे तो चर्चा अनुसार विपक्षियों ने काला झंडा दिखाते हुए खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी की।दरअसल श्री पाण्डेय आज दोनों स्थानों पर अस्पताल में लू पीड़ितों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे थे क्योंकि लगातार बिहार के कई स्थानों पर भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों की जाने भी चली गई है।जब वे सदर अस्पताल गेट के समीप पहुंचे तो विपक्षियों के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री की वाहन को घेरते हुए काला झंडा दिखाया।प्रदर्शकारी नारेबाजी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री वापस जाओ, बिहार सरकार मुर्दाबाद।हालांकि उनके काफिले में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मंत्री जी को वहां से निकाला।प्रदर्शनकारी मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों की मौत के लिए बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहरा रहे थे और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पटना एयरपोर्ट पर रविवार 16.06.2019 को भी छात्र जन अधिकार पार्टी नेताओं ने काला झंडा दिखाया था।
छात्र जाप नेता यहीं नहीं रूके।उन्होंने केंद्रीय मंत्री के गाड़ी के आगे भी रविवार को लेट गए थे।इसके बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को हटाया था।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जन अधिकार पार्टी छात्र नेता ने विरोध में जमकर नारेबाजी भी किए थे।छात्र नेता का कहना है कि इस मामले में मंत्रालय पूरी तरह फेल रहा है।आपको बता दें कि बिहार में कहर बरस रहा है।AES (चमकी बुखार) और लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।इसी बीच एईएस से हो रही मौतों के बाद मामले की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार पहुंचे थे।हालाकी सदर अस्पताल औरंगाबाद में बिहार स्वास्थ्य मंत्री के चले जाने के बाद भी देखा गया कि औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी औरंगाबाद धर्मवीर सिंह के साथ तमाम चिकित्सकों ने सदर अस्पताल कक्ष में बैठकर विचार-विमर्श करते रहे।जब पदाधिकारी कक्ष से बाहर निकले तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जब संवाददाता ने पूछा कि औरंगाबाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के एवज में किन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।तब कहा कि लगता है कि एक का नाम बिजेंदर है।दो का नाम अभी क्लियर नहीं हुआ है।कुछ देर बाद पूछ लीजिएगा तो बता देंगे।
लेकिन जब समाचार प्रेषण पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फोन कर पूछना चाहा तो घंटी बजती रही।किसी कारणवश फोन नहीं उठाए।इसके बाद औरंगाबाद सिविल सर्जन को भी फोन कर वर्तमान तक मृत मरीजों की वास्तविक संख्या जानना चाहा तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।बता दें कि आज ही संध्या लगभग 5:00 बजे भी एक मरीज की मौत सदर अस्पताल में ही भीषण गर्मी मैं बुखार लगने की वजह से ही हो गई।ऐसे औरंगाबाद के सिविल सर्जन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया था कि रिकॉर्ड के मुताबिक 26 एवं अन रिकॉर्ड लगभग सात-आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट-अजय कुमार/अनुभव रंजन