किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मस्तान चौक में ऑटो से तस्करी हो रही थी विदेशी शराब, उत्पाद टीम ने पकड़ा

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में उत्पाद विभाग की सक्रियता से गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। मस्तान चौक के पास 68.76 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान पूर्णिया निवासी कलीमुद्दीन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शराब को पश्चिम बंगाल के कानकी इलाके से एक ऑटो के माध्यम से किशनगंज लाया जा रहा था। इसे मस्तान चौक पर किसी व्यक्ति को डिलीवरी दी जानी थी। उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बंगाल सीमा के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक टेम्पो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश में था। टीम ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। जांच के दौरान ऑटो की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद हुई। बाद में उत्पाद थाना लाकर वाहन की पूरी तलाशी लेने पर उसके तहखाने से और भी शराब की बोतलें मिलीं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब जयराम नामक व्यक्ति को डिलीवर करने वाला था, और इसके बदले उसे पैसे मिलने थे।

उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले में शराब के अवैध कारोबार और सेवन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!