राज्य

बीके एम यू के सम्मेलन को विदेशी प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन 04 नवम्बर2023पटना। भारतीय खेत मलजदूर यूनियन (बीकेएमयू) के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का इंटर नेशन यूनियन ऑफ एग्रीकल्चर, फ़ूड, कॉमर्स एंड अलाइड इन्ड्रस्टीज के सेक्रेटरी जेनरल जूलियन हक और कोषाध्यक्ष जूलियन ऑर्डरत ने सम्मेलन का अभिनंदन किया।

कुणाल कुमार – दोनों विदेशी प्रतिनिधियों को बीकेएमयू राष्ट्रीय अध्यक्ष एन पेरियासमी, महासचिव गुलजार सिंह गोरिया, उपाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ ओझा, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, बीकेएमयू के राष्ट्रीय सचिव वी एस सुनील ने स्वागत किया। सेक्रेटरी जेनरल कॉमरेड हक ने सम्मेलन का अभिनन्दन करते हुए मजदूर आंदोलन को तेज करने को कहा,उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में मजदूरों पर हमले बढ़े हैं। इस हमले को करारा जवाब देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!