District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर चेक पोस्ट से 177 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात रामपुर चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर स्कार्पियो वाहन से ले जाया जा रहा 177 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक मो शहजाद और सुफियान अररिया का रहने वाला है। उत्पाद टीम ने एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है। शराब को बंगाल की ओर से लाया जा रहा था।जिसे कोचाधामन के रास्ते अररिया की ओर ले जाया जाना था। बदमाश उत्पाद टीम व पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने रविवार को बताया कि विशेष अभियान के तहत लगातार चेक पोस्टों व अलग अलग स्थानों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार की रात को सदर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जिसमे रामपुर व फरिंग्गोला चेक पोस्ट में भी जांच अभियान चलाया गया। रामपुर चेक पोस्ट में जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन वहां से गुजर रही थी।आशंका होने पर उक्त वाहन की जांच की गई। जांच में अलग अलग कार्टून में रखा कुल 177 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब को बंगाल के दालकोला की ओर से लाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि दालकोला से पूर्णिया के रास्ते अररिया की दूरी कम है।किशनगंज के रास्ते दूरी ज्यादा है। इसके बावजूद पुलिस को चकमा देने के लिए किशनगंज के रास्ते ज्यादा दूरी तय कर शराब की तस्करी की फिराक में थे। यहां बता दें कि चार दिन पूर्व भी कोचाधामन के चोपड़ा बखारी में कार से ले जाये जा रहे 98 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!