District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारी हेतु रचना भवन में डीएम की अध्यक्षता में अबतक की तैयारियों की हुई समीक्षा।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच मनेगा हर घर तिरंगा उत्सव, निर्धारित आकर का राष्ट्रीय झंडा हर घर पर फहराने हेतु आमजन से जिलाधिकारी ने की अपील।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के आयोजन की तैयारी हेतु रचना भवन, डीआरडीए सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, गणमान्य स्थानीय जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के प्राचार्य,प्रबुद्ध जन शामिल हुए। बैठक में मुख्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित करने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता, रंजीत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कर समारोह आयोजन हेतु राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष आम जनता, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। आगंतुकों की संख्या सीमित रहेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाना है। डीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तावित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, प्रभात फेरी को रद्द करने का निर्देश दिया। परंतु, हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिन 13 अगस्त से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने हेतु तैयारी 11 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए डीएपी और गृह रक्षा वाहिनी की प्लाटून का पूर्वाभ्यास, विभिन्न समारोह स्थलों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रीय गान की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरीकेडिंग की व्यवस्था, स्टेडियम की रंगाई कार्य आदि की समीक्षा का आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने आईटी मैनेजर और डीआईओ को निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को सोशल मीडिया (फेसबुक,ट्विटर) पर आम जनता के लिए लाइव प्रदर्शन करेंगे तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स संबंधित वेबसाइट पर डालने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। डीएम ने बताया कि गुड समेरिटन, डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड और अन्य अवार्ड से उत्कृष्ट कर्मी को सम्मानित करने हेतु तैयारी ससमय से पूर्ण कर लें। समारोह स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने हेतु एसडीएम को निर्देश दिया। समारोह स्थल सहित संपूर्ण शहर के मुख्य सड़कों एवं गलियों की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया गया है। मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज को त्रुटिरहित बांधने का कार्य, यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों से पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत करवाया। डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी पदाधिकारियों के लिए महादलित टोला में झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के वक्त सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए ई-आमंत्रण पत्र तैयार करने का निर्देश नजारत उप समाहर्त्ता, आईटी मैनेजर को दिया गया। बैठक में डीएम ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पूरे राज्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिलांतर्गत लगभग 4 लाख घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित आकर 20×30 इंच या 16×24 इंच या 6×9 इंच का राष्ट्रीय झंडा तीन दिन फहराने हेतु लोगो को प्रेरित करने के साथ साथ झंडा उपलब्ध करवाना आवश्यक है। सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मियों की भागीदारी का अनुरोध किया। उन्होंने सभी लोगो से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने का आह्वाहन किया। सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर झंडोतोल्लन, सजावट करने का निर्देश दिया। सभी हितधारकों को तिरंगा निर्मित करवाने और प्रत्येक घर पर फहराने हेतु दिए गए लक्ष्य के आधार पर तैयारी की समीक्षा की गई। जीविका को लगभग 1.5 लाख, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों को 1.25 लाख, शिक्षा विभाग को 36000, आईसीडीएस को 36000, आपूर्ति (एसडीएम) को 10000, कृषि को 10000, स्वास्थ्य को 5000, परिवहन 5000, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को 20000 झंडा बनवाकर इतनी संख्या में घर घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य दिया गया था। साथ ही, सभी निजी विद्यालय को नामांकित विद्यार्थियों के घर में झंडा फहराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा, निजी विद्यालय के प्रबंधन और नेहरू युवा केंद्र को बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेते हुए लोगो को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु मोटिवेट करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्सवी माहौल में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक न्यूनतम तीन दिन निर्धारित प्रावधान के अनुसार तिरंगा फहराना सुनिश्चित करवाएं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे उमंग और उत्साह से मनाने हेतु सभी पदाधिकारियों को गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी निर्वहन करें। पुनः डीएम द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ 75 वर्ष पर स्वतंत्रता समारोह के आयोजन का निर्देश दिया गया। आम जनता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सम्पूर्ण भागीदारी की अपील की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, एडीएम लोक शिकायत प्रमोद कुमार राम, एसडीएम अमिताभ गुप्ता, डीसीएलआर आफाक अहमद, अनुमंडल पीजीआरओ, अनिल कुमार दास, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्त्ता, सामान्य प्रशाखा रंजीत कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता श्वेतांक लाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अजीत प्रताप सिंह चौहान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुभाष गुप्ता सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवम सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी मिक्की साहा, अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button