ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बेली रोड खाजपुरा में महाशिवरात्रि महोत्सव के सफल एवं सुचारु संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा अधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस अवसर पर भीड़ के कुशल प्रबंधन हेतु कार्यक्रम स्थल तथा अन्य संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने तथा जगह जगह पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया गया। विभिन्न थाना क्षेत्र से निकलने वाली झांकियों की समुचित मॉनिटरिंग करने की जवाबदेही उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष को दी गई है। इसके अतिरिक्त कलश यात्रा की भी समुचित पेट्रोलिंग कर कार्यक्रम स्थल पर कुशलतापूर्वक लाने तथा भीड़ को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया। पूजा स्थल तथा उसके रूट पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक को दिया गया है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम ,चिकित्सा शिविर, कोविड प्रोटोकॉल का पालन ,पेयजल, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन, साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था पूजा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 फरवरी को स्थलीय भ्रमण कर उक्त सभी कार्यों की तैयारी का जायजा लिया जाएगा। बैठक में माननीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नवीन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी तथा पूजा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!