राज्य
भोजपुर जिला से संबंधित लंबित वादों के त्वरित निष्पादन हेतु दिनांक 11.10.2023 को भोजपुर परिसदन (सर्किट हाउस) में “महिला आयोग आपके द्वार” के तहत कैम्प का आयोजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- जिसमें माननीय अध्यक्ष श्रीमती अश्वमेध देवी, माननीय सदस्य श्रीमती श्वेता विश्वास एवं प्रो० गीता यादव ने वादों की सुनवाई की। भोजपुर जिला के कुल 69 लंबित वादों की सुनवाई की गई। जिसमें 53 वादों में दोनों पक्षों के बीच समझौता किया गया, 06 वादों में दोनों पक्षों के बीच सुनवाई कर अगली तिथि का निर्धारण किया गया एवं 10 वादों में आवेदिका उपस्थित नहीं हुई जिसे आवेदिका के वाद में अभिरूची नहीं होने के कारण वादों का निष्पादन किया गया।