District Adminstrationप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम और एसपी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को संधारण हेतु अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम प्रशांत कुमार सीएच एवं एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बसंत पंचमी पर्व के शुभ अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा का शान्ति पूर्ण माहौल में आयोजन सुनिश्चित किया जाए। लाइसेंस निर्गत की शर्तों को गंभीरता से पालन करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, प्रतिमा स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित किया जाए, मूर्ति विसर्जन निर्धारित 06 फरवरी (रविवार) को दिन में ही हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। विसर्जन में व्यक्तियों की संख्या सिमित रहेगी। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए। मूर्ति विसर्जन का मार्ग का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए। डीजे के मालिकों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करें कि वे किसी भी हालत में पूजा के अवसर पर डीजे नहीं बजाएंगे। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हमेशा अलर्ट मूड में रहें, पूरी तरह से सतर्क एवं सजग रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!